• यात्रा मार्ग के होटलों को नहीं मिल पायी अपेक्षाकृत बुकिंग

गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है। यात्रा को लेकर इससे जुड़े व्यवसायी जहां हर वर्ष यात्रा को लेकर काफी उत्साहित रहते थे लेकिन इस बार जोशीमठ भूधंसाव से जो स्थिति पैदा हुई है उससे अप्रैल माह तक भी होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों में काफी निराशा है। यात्रा मार्ग के पड़ावों पर होटल बुकिंग शुरु हो गई हैं। परंतु अप्रैल माह में भी जोशीमठ में यात्रा बुकिंग बीते वर्षों की अपेक्षा कम होने से होटल व्यवसायियों में मायूसी है। अभी तक मई और जून के माह के लिये निजी होटलों में बुकिंग फुल नहीं हो पाई है, वहीं तीर्थयात्रियों की पहली पसंद गढवाल मंडल विकास निगम की जोशीमठ में बुकिंग खुलने के बाद भी नाममात्र की बुकिंग मिल सकी है।

जोशीमठ जो कि बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा मार्ग का मुख्य पडाव है। जो कि इस समय भूधंसाव के दंश को झेल रहा है। भूधंसाव के चलते जहां यहां के कई भवनों पर दरारों के साथ होटलों पर भी दरारे आ गयी थी वहीं कुछ होटलों को सुरक्षा की दृष्टि से जमींदोज भी कर दिया गया है। इसकी खबरे अखबारों से लेकर टेलीविजन में काफी सुर्खियों में रही और वर्तमान तक भी पुनर्वास और अन्य मांगों को लेकर जोशीमठ संघर्ष समिति आंदोलनरत है, वहीं दूसरी ओर इस बार मौसम भी बार-बार करवट बदल रहा है। शीतकाल में तो मौसम तकरीबन ठीक रहा लेकिन इसके उल्ट मार्च, अप्रैल में जहां पहाड़ों में हल्की गुनगुनी गर्मी शुरू हो जाती थी लेकिन यहां कब मौसम बदल जाय और बारीश शुरू हो जाय पता नहीं चल पा रहा है। इसको लेकर भी काफी संशय लोगों में बना हुआ है।

गढवाल मंडल विकास निगम के मैनेजर प्रदीप शाह का कहना है कि जोशीमठ में हो रही भू-धंसाव की खबरों के चलते जहां जिले में यात्रामार्ग के अन्य जीएमवीएन गेस्ट हाउसों में मई और जून की बेहतर बुकिंग मिली हैं। वहीं जोश्ीामठ और औली में इस वर्ष अभी तक आधे से भी कम बुकिंग मिली हैं। जबकि बीते वर्षों तक अप्रैल माह में मई और जून के लिये गेस्ट हाउस में बुकिंग फुल हो जाती थी।

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी का कहना है कि निजी होटलों में भी अभी बुकिंग फुल नहीं हो सकी है। जिससे इस वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान होने वाले व्यवसाय को लेकर होटल और होम स्टे संचालकों में चिंता बनी हुई है। उन्होंने सरकार से जोशीमठ के होटल व्यवसाय को मजबूती देने के लिये नगर की मौजूदा स्थिति की सही जानकारी के प्रचार-प्रसार करने की मांग की है।

 

होटल एसोसिएशन पीपलकोटी के अध्यक्ष अतुल शाह का कहना है कि अप्रैल माह तक मई, जून की यात्रा बुकिंग फुल  हो जाया करती थी लेकिन इस बार अभी तक अप्रैल माह की बुकिंग भी पूरी तरह से नहीं हो पायी है। ऐसे में बैंकों से ऋण लेकर अपना व्यवसाय चलाने वाले व्यवसायियों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!