थराली (चमोली)। चमोली जिले के पिंडर घाटी के लोगों को अब आधार कार्ड बनाने अथवा उसमें हो रही त्रुटियों के संशोधन के लिए भटकना नहीं  पडेगा। उपजिलाधकारी थराली सुधीर कुमार ने इसके लिए विभिन्न तिथियों पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने के लिए आदेश जारी कर दिये है।

बता दें कि विगत कई दिनों से थराली ,देवाल नारायण बगड़ विकास खंडों के लोग आधार कार्ड बनवाने उनमें संशोधन करने जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर इधर उधर भटकना पड़ रहा था। कई बार शासन प्रशासन तक यह शिकायत की गई कि थराली तहसील में आधार कार्ड को बनवाने उसको अपडेट करने के लिए कोई भी सेंटर नहीं है, जिस कारण लोगों को इन छोटे-छोटे कामों के लिए सौ से दो किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग व गरुड़ जाना पड़ता है। यहां भी तकनीकी खामी के कारण उसी दिन काम नहीं हो पा रहा है ऐसे में लोगों का समय व धन दोनों की बर्वादी हो रही थी। उप जिलाधिकारी ने इन बातों का संज्ञान लिया और तहसील में आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाना शुरू किए, जिसका लोगों को खासा लाभ भी मिला है।  लेकिन इस कैंप पर भी भारी भीड़ एवं लाइने लगी रहती थी जिसे देखते हुए अब उपजिलाधिकारी थराली ने शनिवार एवं रविवार को थराली में बुधवार को कुराड़ में शनिवार को डूंगरी में एवं अगले रविवार को कुलसारी में कैंप लगाने की बात कही है। थराली की कमलेश देवराडी, हरीश पंत नगर पंचायत पार्षद ने खुशी जताते हुए कहा कि आधार कार्ड को लेकर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार  की पहल से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत महसूस की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!