बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड लोकपाल में जमकर हो रही बर्फवारी
ठंड बढ़ने के कारण बाहर निकलने लगे गर्म कपड़े
गजर के साथ हो रही जोरदार बारीश
गोपेश्वर (चमोली)। बुधवार की देर रात्रि से चमोली जिले में गजर के साथ भारी वर्षा हो रही है। जिससे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी और नीचले स्थानों पर वर्षा हो रही है। भारी वर्षा के चलते ठंड बढ़ने लगी है। लोगों ने जो गर्म कपड़े बंद कर दिये थे एक बार फिर से बाहर निकाल लिए है। बढ़ती ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बुधवार की देर रात से लगातार हो रही वर्षा के कारण बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड लोकपाल में जमकर बर्फवारी हो रही है। बर्फवारी के चलते नीचले स्थानों का तापमान काफी नीचे आ गये है। गत दिन तक जहां गर्मी से लोग पसीना पसीना हो रहे थे वहीं अब इस ठंड ने बक्शों में बंद गर्म कपड़ों को एक बार फिर से बाहर निकाल दिया है। बढ़ती ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोग घरों में ही दुबके हुए है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है।