- बदरीनाथ धाम के यात्रा मार्ग को पांच सैक्टरों में किया विभाजित
- संवेदनशील स्थानों पर रहेगा अतिरिक्त पुलिस बल
गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा को सुरक्षित संचालित करने के लिए चमोली पुलिस ने कमर कस ली है। यात्रा मार्ग पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए इसे पांच सैक्टरों में विभाजित किया गया है। साथ ही अत्यंत संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किये जाने की योजना बनायी गई है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित संचालित करने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा कमेडा से बदरीनाथ यात्रा मार्ग को पांच सैक्टर में विभाजित किकया गया है। जिसमें गौचर से नन्दप्रयाग, नन्दप्रयाग से हेलंग, हेलंग से लामबगड, लामबगड़ से बदरीनाथ तथा चमोली से चोपता को सैक्टर बनाया गया है। जिसमें प्रत्येक सैक्टर वार सैक्टर प्रभारी के रुप में यातायात उपनिरीक्षक को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद के अत्यंत संवेदनशील दुर्घटनाग्रस्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।
एसपी ने कहा कि जनपद नगर क्षेत्र गोपेश्वर एवं जोशीमठ में भारी वाहनों को प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रवेश निषिद्ध किया गया है। नगर क्षेत्र जोशीमठ में पूर्व की भांति चारधाम यात्रा के दौरान वन वे प्लान लागू रहेगा बदरीनाथ जाने वाले यात्री नृसिंह मन्दिर पेट्रोल पंप होते हुए बदरीनाथ जाएंगे एवं आने वाले सभी वाहन मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए आएंगे। जिले के संवेदनशील संकरे मार्ग बाजपुर चाडा, बिरही चाडा, हेलंग, बलदौडा, लामबगड में आवश्यकता पड़ने पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू की जाएगी। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में केदारनाथ मंडल रोड से आने वाले वाहन जीरो बैंड से होते हुए बाईपास चमोली को जाएंगे जबकि आने वाले सभी वाहन मुख्य मार्ग से आएंगे। साथ ही रात्रि 10 बजे से प्रात चार बजे तक यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रियों के वाहनों की आवाजाही प्रतिबन्धित रहेगी।
उन्होंने कहा कि नन्दप्रयाग से चमोली के मध्य मार्ग अवरुद्ध होने कि स्थिति में वैकल्पिक मार्ग नन्दप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैण का उपयोग किया जायेगा जिसमें कान्वेन्स मिरर, साईन बोर्ड एवं रोड़ सेफ्टी कार्य किया गया है एवं सुगम यातायात के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति भी की गयी है। बदरीनाथ, जोशीमठ, चमोली, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग एवं गौचर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जबकि अनाउंसमेन्ट के लिए पीए सिस्टम का प्रयोग भी किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में आवश्यकता पड़ने पर बाईपास मार्ग का प्रयोग किया जाएगा जिसके दोनों किनारों पर सुव्यवस्थित रुप से वाहन लगाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से भी जानकारी प्रेषित की जाएगी। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी, सीओ आपरेशन नताशा सिंह, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक आदि मौजूद थे।