posted on : February 13, 2021 9:36 pm

दिल्ली : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व राज्यमंत्री अतुल जोशी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निवास पर पहुँच कर उत्तराखंड कांग्रेस में सक्रीय कार्यकर्त्ता में शुमार अतुल जोशी ने रानीखेत (उत्तराखंड) से दिल्ली पहुँच कर केजरीवाल से मुलाकात की. अतुल जोशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाते है . इस मुलाकात में उत्तराखंड के विषय पर चर्चा हुई. चर्चा में आम आदमी के पास उत्तराखंड के समग्र विकाश के लिए योजनाओ पर बात की इस मुलाकात में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल जी भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद अतुल जोशी ने आम आदमी पार्टी के प्रति आस्था प्रकट की.  लंबे समय भेदभाव पूर्ण रवैये के कारण कही न कही अतुल जोशी नाख़ुश चल रहे थे. अतुल जोशी ने घोषणा करते हुए कहा मीडिया समूहों के संपादको के माध्यम से कहा कि मै कांग्रेस पार्टी से प्रथार्मिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ और आम आदमी पार्टी के प्रति सेवाभाव और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के विस्तार में हर संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा.

पूर्व मंत्री अतुल जोशी का राजनैतिक अनुभव

  • उपाध्यक्ष छात्र संघ (1995-96) राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत
  • उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में सक्रिय भूमिका 1994 से लक्ष्य प्राप्ति तक
  • राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि 2005
  • टीएसी, भारत संचार निगम लिमिटेड 2005 से 2007
  • जिला प्रभारी अल्मोड़ा, प्रदेश कांग्रेस 2006
  • प्रतिनिधि सांसद हरीश रावत 2009
  • निदेशक आपदा प्रबन्धन उच्च स्तरीय समिति 2016
  • प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (2016 से 2019)
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!