गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कोठियालसैंण-नंदप्रयाग सड़क के डामरीकरण में स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां डामरीकरण होने के साथ ही कई स्थानों पर डामर उखड़ने लगा है। ग्रामीणों ने लोनिवि के उच्चाधिकारियों से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
स्थानीय निवासी चंडी प्रसाद थपलियाल, सुरेंद्र राणा और गिरीश चन्द्र का कहना है कि लोनिवि की ओर से इन दिनों कोठियालसैंण-नंदप्रयाग सड़क का डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। लेकिन यहां डाकरीकरण कर रहे ठेकेदार की अनदेखी के कारण कई स्थानों पर डामरीकरण होने के तत्काल बाद डामर उखड़ने लगा है। ऐसे में यहां सरकारी धन की बरबादी हो रही है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इधर, लोनिवि के प्रभारी अधिशासी अभियंता शिवम मितल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकातय पर उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया। जिसमें डामर उखने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार को तत्काल सड़क पर खराब हुए डामरीकरण को पुनः करने के निर्देश दिये गये हैं।