हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील हरिद्वार के सभागार में आम जन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया।
’’तहसील दिवस’’ में कुल 64 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जन-समस्याओं के निस्तारण में कहीं पर भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में राजस्व, विद्युत, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, सजरा/खतौनी में संशोधन, सम्पत्ति में नाम दर्ज करने, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये।
’’तहसील दिवस’’ में सुलेख चन्द उर्फ सुकुल चन्द सिंह ग्राम जगजीतपुर, महिपाल सिंह आन्नेकी हेतमपुर, मती रजनेश देवी ग्राम नन्हेड़ा अनन्तपुर एवं इलम चन्द निवासी सलेमपुर महदूद ने जमीन की पैमाईश के सम्बन्ध में अपने-अपने प्रकरण जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये। इस पर जिलाधिकारी ने पैमाइश करने के निर्देश अधिकारियों को दिये तथा कहा कि इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में देना सुनिश्चित करें। सु कमला देवी कड़च्छ ज्वालापुर ने एचआरडीए द्वारा लोन की पत्रावली बैंक को अभी तक न भेजे जाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधिकारी एचआरडीए के अधिकारियों को त्वरित गति से कार्रवाई करने तथा एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण कर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डॉ जसवीर सिंह आर्यनगर ज्वालापुर ने उनकी एक सम्पत्ति के सम्बन्ध में भू-माफिया, पुलिस तथा बैंक की मिलीभगत होने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने प्रकरण को सुनन के बाद एसडीएम हरिद्वार को नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी को मती सुधा घासनमण्डी ने बताया कि वह तहसील हरिद्वार में सफाई कर्मचारी के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें स्थाई नहीं किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम हरिद्वार को दिये। शशिकान्त शर्मा ग्राम नगला ने बिजली की केबिल बदले जाने तथा विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांचकर एक सप्ताह में कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। गजेन्द्र सिंह ग्राम रोहालकी ने खतौनी में विरासत दर्ज करते समय नाम गलत हो जाने का प्रकरण तहसील दिवस में रखा। इस पर जिलाधिकारी ने दस दिन के भीतर (33/49) के तहत कार्रवाई कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में मोहम्मद आरिफ कोटखान ज्वालापुर ने तहसील परिसर में अनधिकृत/अवैध दुकान को हटाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। सु सुमन कुमार शिवालिक नगर ने जिलाधिकारी को बगल में बने मकान की दीवार से पोर्च तथा फर्श को नुकसान होने के सम्बन्ध में बताया। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इसी तरह तहसील दिवस में सुनील राजौर घासमण्डी द्वारा महर्षि वाल्मीकि समाज उत्थान समिति के चुनाव कराये जाने, परविन्दर कुमार ज्वालापुर द्वारा पानी की लाइन बिछाये जाने, नाग सिंह कश्यप द्वारा मत्स्य तालाब का आवंटन किये जाने, सु बेगमा गाजीवाली द्वारा राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज किये जाने, पप्पू सिंह पाटिल ग्राम सलेमपुर महदूद द्वारा कुंए तथा आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, डॉ हिमांशू द्विवेदी ज्वालापुर द्वारा अतिक्रमण हटाने तथा अवैध व्यापार के सम्बन्ध में, अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा दाखिल खारिज के बारे में, जावेद निवासी अहवाद ने जमानत के सम्बन्ध में, राकेश कुमार पीतपुर द्वारा सड़क चौड़ीकरण व गड्ढामुक्त किये जाने के बारे मंे, जोगा सिंह दिनारपुर द्वारा प्रमाण पत्र निरस्त किये जाने, नाजिम हुसैन मोहम्मदपुर कुम्हारी एवं राकेश कुमार पीतपुर द्वारा स्कूल का उच्चीकरण किये जाने, के सम्बन्ध में अपना-अपना पक्ष रखा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसील दिवस में आये हुये इन सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।
इस मौके पर जिलाधिकारी को तहसील परिसर पहुंचने पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक सु नलिनीत घिल्डियाल, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग सु पल्लवी गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, डीईएसटीओ सु नलिनी ध्यानी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, चकबन्दी अधिकारी दीवान सिंह नेगी, तहसीलदार सु रेखा आर्य, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल,. विद्युत,विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें