चमोली। बदरीनाथ धाम में मंदिर के कर्मचारी की ओर से पैंसे लेकर दर्शन करवाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के प्रकाश में आने के बाद मंदिर समिति के अधिकारियों ने कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की ओर से मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था को सुधारने के लिये कड़े निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके चलते यहां अधिकारियों को कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे में बदरीनाथ मंदिर के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी के कार्यालय में अवर अभियंता गिरीश रावत ने हेड पर्यावरण मित्र वीरु लाल को मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से पैंसों को लेन-देन करते देखा गया। जिस पर मामले की जानकारी मंदिर के प्रभारी अधिकारी को मिलने पर जब मामले की जांच की गई। तो तीर्थयात्रियों ने ममाले की लिखित शिकायत सात हजार की नगर धनराशि लेकर वीरु लाल दर्शन करवाने की बात की। जिसके बाद कर्मचारी की ओर से तीर्थयात्री को सात हजार की धनराशि लौटाई गई। जिसके बाद पूना महाराष्ट्र के तीर्थयात्री सुनील अग्रवाल ने भी पैसे लेकर दर्शन करवाने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद मंदिर के प्रभारी अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर कर्मचारी के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। मंदिर अधिकारियों की ओर से की गई कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तीर्थयात्रियों ने कर्मचारी की ओर से लौटाई गई धनराशि निमयामानुसार मंदिर समिति को दान स्वरुप भेंट कर दी है।