तपोवन (चमोली)। आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन-रैणी सर्च अभियान जारी है। बुधवार को आपदा में लापता लोगों में से किसी का भी सुराख नहीं मिला है। अलबत्ता एक मानव अंग बुराली के समीप मिला है। अब तक 58 शव व 26 मानव अंग बरामद हुए है। जबकि 146 लोग लापता चल रहे है।
रेस्क्यू कार्यो की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि तपोवन टनल के भीतर से पानी को पम्प से निकाला जा रहा है। ताकी टनल मे आगे से मलवे की निकासी की जा सके। तपोवन वैराज साइट पर भी दलदल को साफ करने के लिए सक्शन पम्प लगाए जा चुके है। यहां वैराज मे एनडीआरएफ की टीम द्वारा मैन्यूअली सर्च किया गया। यहां पर सूखी साइड पर भी एक्सावेटर मशीन लगाकर सर्च किया जाएगा।
रैणी साइट में भी सर्च आपरेशन लगातार जारी है। यहां पर ऋषि गंगा के दूसरी साइड रैणी चकलाता गांव के नीचे एक्सावेटर मशीन से मलवा साफ कर लापता लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के वैराज तथा टनल के ऊपरी क्षेत्र में फैले मलवे से भी लापता लोगों की खोजवीन जारी है। नदी के तटीय क्षेत्रो में एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से तलाश जारी है।
वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने जोशीमठ लाल बाजार स्थित एचसीसी कार्यालय में आईआरएस के नोडल अधिकारियों के साथ रेस्क्यू कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि तपोवन में बैराज साइट पर इंटेक्ट एडिट टनल के उपरी साइड से भी पम्प लगाकर दलदल को सूखाने के बाद एक्साबेटर मशीन लगाकर दोनो साइड से लापता लोगों को सर्च कार्य शुरु किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, डीसी एनडीआरएफ आदित्य प्रताप सिंह, एसडीआरएफ अजय भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, एजीएम एनटीपीसी आरएन सहाय, डीजीएम उमेश कुमार, सीएमओ डा. जीएस राणा, सीवीओ शरद भंडारी, सीएचओ तेतपाल सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।
रेडक्रास ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में बांटे राहत किट
रेडक्रास चमोली की ओर से बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र ब्याग गांव में पहुंच कर वहां लोगों को राहत किट का वितरण किया गया। साथ ही इस आपदा में लापता परिवारों व मृतको के परिजनों से मिलकर उनके हाल जाना। साथ ही मृतको के परिजनों को सांत्वना दी गई। इस मौके पर सुबोध कुमार डिमरी, प्रेम सिंह रावत व मुकेश डिमरी आदि मौजूद थे।