गोपेश्वर (चमोली)। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जिला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला योजना और मुख्यमंत्री घोषणाओं में किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने और 10 मार्च तक आवंटित जिला योजना की राशि को शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ खर्च करने के निर्देश दिये। जिला समाज कल्याण अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर वेतन आहरंण पर रोक लगाने के आदेश दिये।

जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने सभी विभागीय अधिकारियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर लम्बित सीएम घोषणा के प्रकरणों पर तेजी से कार्य करने तथा विवादों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिये। बैठक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने आनंद सिंह जंगपागी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के अंतर्गत 49 करोड़ 43 लाख रुपये के सापेक्ष विभागों की ओर से वर्तमान तक 86.16 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है। लोनिवि को अवमुक्त 390 लाख के सापेक्ष 61.62 प्रतिशत, पेयजल ने 96.10 प्रतिशत, जल संस्थान ने 86.94 प्रतिशत, केदारनाथ वन प्रभाग ने 56.25 प्रतिशत, कृषि ने 71 प्रतिशत, उद्यान ने 87 प्रतिशत, पशुपालन ने 78 प्रतिशत, मत्स्य ने 79.81 प्रतिशत, डेरी ने 85.32 प्रतिशत धनराशि व्यक्त की गई। जबकि पर्यटन, सहकारिता, सेवायोजन, संस्कृति, आयुर्वेद, होम्योपैथिक, शिक्षा, नलकूप आदि विभागों ने शतप्रतिशत धनराशि व्यय की गई है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीएमओ डा जीएस राणा सहित सभी विभागी अधिकारी मौजूद थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!