गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली विकास खंड की पलसारी-बमियाला मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर गुरूवार को कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भगत कनियाल ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को ज्ञापन सौंपा है।
जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि पलसारी-बमियाला मोटर मार्ग किलोमीटर छह से 14 तक खास्ता हाल में है। मार्ग पर वाहनों का चलना तो दूर पैदल चलना भी परेशानी भरा हुआ है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को कहा जा चुका है लेकिन हर बार खानापूर्ति कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व विभाग की ओर से यहां पर जेसीबी भेजकर नालियों और स्कबर को साफ करने का काम तो किया गया लेकिन आधा अधूरा कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।