गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के एनएसएस के छात्रों की ओर से बुधवार को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अनुठी पहल की गई। जिसमें स्वयं सेवियों की ओर से जिला मुख्यालय के सभी विभागों के कार्यालयों में जाकर अधिकारियों को एक पत्र सौंप कर अपने आसपास के वातारण को स्वच्छ करने के लिए सहयोग करने की अपील की गई।
एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर ने बताया कि एनएसएस की ओर से फरवरी माह को स्वच्छता माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत स्वयं सेवियों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला मुख्यालय के सभी विभागों के कार्यालयों में अधिकारियों को एक अनुरोध पत्र लिख कर स्वच्छता अभियान में सहयोग दिये जाने की अपील की गई है। बताया कि दस दिन बात फिर से विभागों में जाकर उनकी ओर से की गई अपील पर क्या अमल हुआ है इसकी जांच स्वयं सेवियों की ओर सक की जायेगी।