गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से घोषित बीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में भारी त्रुटी के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने गोपेश्वर में महाविद्यालय परिसर के सम्मुख विश्व विद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया। तथा मांग की कि अविलंब परीक्षा परिणामों की त्रुटियों में सुधार नहीं किया जाता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
एबीवीपी के प्रदेश सह संयोजक अमित मिश्रा और जिला संयोजक अजय भंडारी ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें अंकों में पास होने के बाद भी रिजल्ट में अनुर्तीण दर्शाया गया है साथ ही जो विषय छात्र ने लिए ही नहीं उन विषयों को अंक पत्र में दर्शाया गया है जिससे आने वाले समय में छात्रों को आगे की परीक्षा में सम्मिलित होने में काफी समस्याऐं उत्पन्न हो सकती है साथ ही इस तरह उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेज कर यथा शीघ्र परीक्षा परिणाम में सुधार करने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में अमित मिश्रा, अजय भंडारी, दीपक बिष्ट आदि शामिल थे।