चेतावनीः 23 अगस्त तक नहीं खुली सड़क तो 24 को करेंगे तहसील का घेराव
गोपेश्वर (चमोली)। दो सप्ताह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी को जोड़ने वाला हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग नहीं खुल पाया है। जिससे क्षेत्र में खाद्यान्न संकट पैदा होने लगा है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख हरीश परमार ने सोमवार को इस संबंध का एक पत्र उपजिलाधिकारी जोशीमठ को सौंपा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सड़क नहीं खोली जाती है तो ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
प्रमुख हरीश परमार तथा प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि छह अगस्त को हुई भारी वर्षा के कारण जल विद्युत परियोजना की नहर के कारण हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग कई स्थानों पर ध्वस्त हो गया था। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई। जिसका नतीजा यह निकला की 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक मोटर मार्ग सुचारू नहीं हो पाया है जिससे उर्गम घाटी के नौ ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न का संकट पैदा होने लगा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि 23 अगस्त तक मोटर मार्ग सुचारू नहीं किया जाता है तो 24 अगस्त को तहसील का घेराव करेंगे।