गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के कौंज पौथनी ग्राम सभा को विस्थापित किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंपा है।
कौंजपौथनी के प्रधान कुंदन सिंह कठैत, राजेंद्र सिंह, किशन सिंह का कहना है कि बीते 13 अगस्त की रात्रि को हुई अतिवृष्टि के कारण ग्राम सभा कौंज पौथनी के साथ ही तोक गांव मवाल्ठा, काणा, बैनीधार, खंडरा, इंदिरानगर, ग्वालियरनगर आदि में काफी क्षति हुई है। ग्रामीणों के घरों में भारी दरारों के साथ ही जमीन पर भी दरारे आयी है। साथ ही कृषि भूमि भी नष्ट हो गई है। ऐसे में आने वाले भविष्य में भी यहां पर रहना सुरक्षित नहीं है। लिहाजा इस क्षेत्र का सर्वे करवा कर यहां के निवासियों को अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए ताकि लोगों की जानमाल की सुरक्षा की जा सके। ज्ञापन देने वालों में प्रधान कुंदन सिंह कठैत, पुष्कर सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल थे।