गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी बाल विकास विभाग में कार्यरत एक संविदा कर्मी ने मंगलवार को अपने किराये के कमरे के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। संविदा कर्मी के ऐसा करने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को साढे तीन बजे के आसपास पोखरी पुलिस थाने को दूरभाष से सूचना दी गई कि बाल विकास विभाग में में कार्यरत एक संविदा कर्मी बाबू ने पोखरी के देवर स्थित अपने किराये के कमरे में फांसी लगा ली है।
सूचना पर थाना पोखरी पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक का नाम विजय सती पुत्र बद्री प्रसाद सती निवासी कुंड गोपेश्वर उम्र 29 वर्ष प्रकाश में आया है। पूछताछ में लोगों ने यह भी बताया कि विजय सती चार महीने पूर्व से ही यहां संविदा पर कार्य कर रहा था और यही देवर पोखरी में किराए के मकान पर रह रहा था। आसपास के लोगों की मदद से मृतक को सरकारी अस्पताल पोखरी भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है जिनके पहुंचने पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें