posted on : October 19, 2023 5:12 pm

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के मिश्रा परिवार के पैतृक गांव कैल में नवरात्रा के पांचवें दिन गुरूवार को न्याय के देवता गोलज्यू और मां दुर्गा की मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया।

गुरूवार को शरदीय नवरात्र के पांचवें दिन मां भगवती के पंचम रूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई।  गांव की महिलाओं ने कैल काली मंदिर से दोनों मूर्तियों  के साथ कलश यात्रा निकाली गई। न्याय के देवता गोलज्यू और मां दुर्गा की मूर्तियों को त्रिवेणी संगम में स्नान  करवा कर कलश यात्रा कैलपाटा सेरा में स्थित गोलज्यू के मंदिर पहुंची। मंदिर में पंडित उमाशंकर जोशी ने वेदपाठी मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ कर गिरीश मिश्रा को संकल्प दिला कर नवीन चन्द्र और प्रेमा देवी के हाथों से मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर के गर्भग्रह में स्थापित किया गया है, वहीं मां दुर्गा की मूर्ति को भी मंदिर में विराजमान किया गया।  दोनों मूर्तियों को गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश मिश्रा की ओर से अपने माता-पिता और भाई की स्मृति में स्थापित किया गया है। इस मौके पर तारा देवी,दीपक चन्द्र, सन्तोष, विमला, मदन मिश्रा, मीना मिश्रा, हेमा देवी, मंजू, बसंती, किरन, रंजना, भावना, हेमा, गीता देवी, देवकी, दीपा, हरिनंदन आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!