छह लाख के कीमती आभूषण पुलिस ने किया बरामद

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ के उर्गम घाटी में चोरी की एक घटना सामने आयी है। जिसमें परिवार के लोगों ने अपने बगल पर रह रहे जिन नेपाली मूल के लोगों को घर की रखवाली करने को कहा था वही घर का ताला तोड़ कर छह लाख रुपये कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गये। जिसे जोशीमठ पुलिस ने पकड़ कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।

घटना क्रम के अनुसार बीते नौ दिसम्बर को उर्गम घाटी के देवग्राम निवासी संदीप सिंह ने जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने तहरीर दी कि वह अपने परिवार के साथ राजस्थान किसी कार्य वश गये हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने बगल में निवास कर रहे नेपाली मूल के अजय यादव और उसके साले दिनेश नेपाली उर्फ आशीष नेपाली को घर की देखरेख के लिए कहा था। घर पहुंचने पर देखा तो अलमारी का ताला टूटा था और उसकी पत्नी के जेवर जिसमें सोने के जेवर एक गले का हार लगभग 30 ग्राम, एक नाक की नथ लगभग 25 ग्रा, एक मांगटिका लगभग छह ग्राम, दो अंगूठी लगभग सात ग्राम, एक मंगलसूत्र लगभग 18 ग्राम, एक झुमका लगभग 1.5 ग्राम, कुल लगभग 87.5 ग्राम वजनी सोने के जेवरात जिनकी कीमती लगभग छह लाख रुपये है अलमारी से गायब थे।

घटना पर थाना जोशीमठ में मामला पंजीकृत करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमोद शाह की देखरेख में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राकेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनायी। पुलिस टीम पूछताछ और सुराख लगाकर आरोपित को सोमवार को रेलवे स्टेशन रोड़ ऋषिकेश से माल के साथ पकड़ लिया गया। मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। घटना के अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने ढाई हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!