गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के निजमूला घाटी के ग्राम सभा ईरानी के झींझी गांव निवासी एक युवती बीते दस दिसम्बर से घर से लापता थी। जिसका शव रविवार को आठवें दिन झींझी गांव के जंगलों में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। सोमवार को युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है। युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार झींझी गांव निवासी कैलाश कुमार पुत्र सुरेंद्र नाथ ने बीते 11 दिसम्बर को राजस्व उप निरीक्षक गौणा को एक तहरीर दी की उसकी बहन दस दिसम्बर से लापता है। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 12 दिसम्बर को इसे रेगुलर को हस्तांतरित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। रविवार को लापता युवती का शव झींझी गांव के उपर जंगल में एक पेड़ पर लटके हुए होने की सूचना पुलिस को मिली। सोमवार को युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया है।
युवती के ताऊ नरेंद्र राम का कहना है कि हमें जानकारी मिली है कि आठ दिसम्बर को पाणा गांव के सवर्ण जाति के एक युवक से लड़की की मोबाइल पर बात हुई जिसके बाद दस दिसम्बर उनके भाई की लड़की घर से भाग गई। युवक अपने गांव पाणा से पगना में आया तो उनके रिश्तेदारो ने उसे पकड़ लिया। और देर सायं तक वहीं रखा जबकि लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद जब उन्होंने युवक के घर वालों से लड़की की खोजवीन करने की गुहार लगायी लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं दिया। रविवार को लड़की का शव झींझी गांव के उपर जंगल में पेड़ पर लटका हुआ मिला। उनका कहना है कि लड़की जिन जुतों में घर से भागी थी उसके पैर पर वह जुते न होकर नये जुते पहनाये गये थे। साथ मौके की स्थिति भी आत्महत्या जैसा प्रतीत नहीं हो रहा था जिससे उन्हें अपने भाई की बालिका की हत्या की आशंका है। और वह इस मामले की सही-सही जांच की मांग करते है। उनका यह भी कहना था कि युवक सवर्ण जाति का होने के कारण मामले के दबाये जाने की आशंका भी और उनके परिवार को भी खतरा पैदा हो सकता है। इधर चमोली कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।