गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड की ओर से जसवंत लाल को चमोली जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है।
अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जयपाल सिंह की ओर से जारी पत्र में चमोली जिले के जोशीमठ निवासी जसवंत लाल को जिलाध्यक्ष मनोनित करते हुए उनसे अपेक्षा की गई है कि वे अकादमी के संविधान नीतियों के अनुसार कार्य करेंगे। तथा डा. भीमराव अंबेडकर के उद्देश्यों को आगे बढ़ायें। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि जिला, नगर, विकास खंड स्तर पर साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों, विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को अकादमी से जोड़ने का प्रयास करें। जसवंत लाल ने अपने को अकादमी के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर अकादमी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह अकादमी के अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें