गोपेश्वर (चमोली)। आयुष विभाग की ओर से चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय आयुष्कामी शिविर के दूसरे दिन सोमवार को 689 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। मरीजों में सर्वाधिक क्रेज डिजिटल नाटी परीक्षण का देखा गया। शिविर के दूसरे दिन योग का आयोजन किया गया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा. आरके रतूडी ने बताया कि शिविर के दूसदिन डिजिटल नाटी परीक्षण में 70, आयुर्वेदित परामर्श 149, एनसीडी में 92, अग्नि कर्म चिकित्सा 41, मर्म चिकित्सा 68, जलौक लीच थैरेपी 50, पंच कर्म परामर्श 42, होमोपैथिक चिकित्सा 177 में लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया। उन्होंने बताया कि शिविर का समापन मंगलवार को होगा। शिविर के दौरान लोगों योग के बारे में भी जानकारी दी गई ताकि आयुर्वेद के साथ योग का अपना कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। इस मौके पर जिला होमोपैथिक अधिकारी डा. केके उनियाल, डा. राहुल वैध, योग विशेषज्ञ रघुवीर बर्त्वाल, डा. कैलाश चंद्रा, डा. राहुल बिष्ट, डा. मनीष खंडूरी, डा. चंद्र बल्ल्भ पाटिल डा. प्रीति वर्मा, डा. अनिता रावत, डा. विपुल बर्त्वाल, डा. अभिषेक मिश्रा, डा. अमन भारती, डा. सृष्टि केष्टवाल, नंदलाल, शतवीर सिंह आदि मौजूद थे।