गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड की क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक जनप्रतिनिधियों ने सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे उठाये। जिस पर क्षेत्र प्रमुख भारती फरस्वाण ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाये के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
गुरूवार को नंदानगर ब्लॉक सभागार में आयोजित त्रैमासिक बैठक में प्रधान संगठन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी ने वर्तमान समय में आंगनबाडी कार्यकत्रियों के कार्य बहिष्कार के कारण गर्भवती महिलाओं को बच्चों को मिलने वाली समस्याओं पर सदन का ध्यान आर्कषित किया। बैठक में समाज कल्याण विभाग की ओर से कोई अधिकारी मौजूद न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। तथा प्रमुख ने भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न होने की हिदायत भी दी। बैठक में क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष सोवन नेगी, लुणतरा अनिल बिष्ट कुंजुक दीपक रतूड़ी, घूनी हरीश रावत, प्रधान मोखतल्ला सुमेर सिंह, प्रधान मटई प्रभात पुरोहित ने क्षेत्र के विद्यालयों में अध्यापकों की कमी होने के चलते छात्रों के पठन पाठन में हो रहे व्यवधान का मामला सदन में रखा जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अतिशीघ्र विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती का भरोसा दिलाया। बैठक में नंदानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत कई सालों से टेक्नीशियन के अभाव में एक्स-रे मशीन के जंक खाने का मामला भी उठाया गया। विद्युत विभाग पर चर्चा करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य गनी हरीश रावत ने कहा कि उभोगक्ता विद्युत बिल का भुगतान समय पर कर रहे है, लेकिन विभाग की ओर से समय से बिलों को ऑनलाइन नही किया जाता है जिस कारण हर बार बिलों में विलंब शुल्क सहित जोड़कर दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने विभाग को समय से बिलों को ऑन लाइन करने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी से निजात मिले।
सदन में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई की सड़कों की दयनीय स्थिति पर भी चर्चा की गई। बैठक में जेष्ट प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, प्रधान कुरुड रेखा गौड, प्रधान पगना दीपा देवी, प्रधान सेमा ऊमा रावत, प्रधान भैरों रमा देवी, प्रधान ल्वाणी गजेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत रामणी सती देवी, ल्वाणी उत्तरा देवी, मथकोट भागवत सिंह आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी बिलेश्वर पंत ने किया।