गोपेश्वर (चमोली)। संदिग्ध परिस्थितियों में गोपेश्वर-मंडल मोटर मार्ग पर हरियाली के समीप वीरगंगा में मृत अवस्था में मिले विकास की मौत की गुत्थी सुलझाने की मांग को लेकर सोमवार को विकास के पिता गैरसैण में मुख्यमंत्री से मिले। साथ ही उन्होंने विकास की मौत की गुत्थी सुलझाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस की ओर से किये गये मुकदमें को वापस लेने की भी मांग की है।

गौरतलब है कि बीते अक्टूबर माह की 25 तारिख को पपडियाणा गांव निवासी विकास पंवार का शव गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग पर हरियाली नामक स्थान के समीप वीरगंगा में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला था। जिस पर विकास के पिता हरेंद्र पंवार ने हत्या की आशंका जताते हुए उसकी प्राथमिकी भी थाना गोपेश्वर में दर्ज करवाई थी, लेकिन एक पखवाड़ा गुजर जाने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई न होने पर बीते शनिवार को ग्रामीणों के साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। जिस पर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर मुकदमें भी दर्ज किये है।

सोमवार को राज्य स्थापना दिवस पर सीएम के गैरसैण पहुंचने पर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सीएम से मिला और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मृतक विकास के पिता ने कहा कि उनके पुत्र की मौत का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने ज्ञापन में एक पुलिस कर्मी के साथ उनके पुत्र की मौत से पहले हाथापाई होने की बात भी कई है। उनका आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सीएम से मामले की सही छानबीन करने व उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। सीएम को मिलने वालों में हरेंद्र पंवार, उषा फरस्वाण, अनिता नेगी, दीपक पंवार, प्रकाश नेगी, सुरेंद्र पंवार आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!