-डिप्टी जेलर पर एक महिला ने शोषण का भी लगाया आरोप
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पुरसाडी जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विश्व हिन्दु परिषद चमोली की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजा गया है।
विहिप के जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी और जिला मंत्री प्रदीप फरस्वाण ने आरोप लगाते हुए कहा कि चमोली जिले के पुरसाडी जेल में तैनात डिप्टी जेलर नईम अब्बास जेल में तैनात कर्मियों के साथ ही कैदियों के साथ धर्म और जाति के आधार भेदभाव कर रहे है। जिसकी शिकायत पूर्व में जेल कर्मियों की ओर से भी की गई है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी गई है। उनका यह भी आरोप है कि डिप्टी जेलर की ओर से कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार यह न्याय संगत नहीं है। उनका यह भी आरोप है कि इन पर चमोली कोतवाली में एक युवती की ओर से यौन शोषण का मामला भी दर्ज किया गया है। जिस पर जांच चल रही है। उनका यह कहना है कि ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है लिहाजा इन्हें तत्काल बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि कैदियों और जेल कर्मियों को राहत मिल सके।