देवाल (चमोली)। ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधि की ओर से अपनी दो सूत्रों मांग को लेकर बीते तीन दिनों से धरना दिया जा रहा है। शनिवार को जब ठेकेदार सिंचाई विभाग थराली आ रहे थे तो पाल्योभ्योल सड़क बंद होने के कारण ठेकेदारों ने वहीं पर धरना देना शुरू कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
ठेकेदार संघ सात अगस्त से थराली सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता का पद भरने और सिंचाई खंड के विगत तीन वर्ष मे किए कार्यों की एसआईटी जांच करने की मांग को लेकर आंदोलित है। शनिवार को देवाल थराली मोटर मार्ग के पालेभ्योल में सड़क पर मलबा आने से बंद है। थराली जा रहे ठेकेदार संघ वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। संघ के अध्यक्ष पुष्कर फर्स्वाण, संयोजक महावीर बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंचाई खंड के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार ने भारी मात्रा में सरकारी धन का दुरपयोग किया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में लखन रावत, महिपाल सिंह, रणजीत सिंह, जानकी देवी, सीमा देवी, हरेंद्र कोटेडी, किशोर राम, केडी कुनियाल, बंशी राम, रणजीत राम आदि मौजूद थे।