पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रौता-हरिशंकर, पोखरी-गोपेश्वर, पोखरी-नंदप्रयाग, कलसीर-नौली, गुडम-नैल मोटर मार्ग शनिवार की देर रात्रि से रविवार की सुबह तक हुई भारी वर्षो के चलते कई स्थानों पर भू-धंसाव के कारण अवरूद्ध हो गई है। जिससे क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
भारी वर्षा के कारण हापला-कलसीर-नौली मोटर मार्ग खुडतोक और सोनताल के समीप भारी भू धंसाव और बरसाती गधेरे आने से सड़क वास आउट हो गई हे। जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुडम-नैल मोटर मार्ग सिदेली के समीप भारी भू धंसाव से सड़क का तीस से चालीस मीटर हिस्सा नीचे भू धंसाव होने से पूरी तरह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण आवासीय मकानों को भी खतरा बना हुआ है। सड़क भू धंसाव होने से नैल गांव का ब्लाक मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है। ग्राम प्रधान नैल संजय रमोला, ग्राम प्रधान नौली सतेन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी ने लोकनिर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई पोखरी को गुडम नैल और हापला-कलसीर-नौली मोटर पर यातायात बहाल करने की मांग की है।
इधर, पीएमजीएसवाई के अवंर अभियंता विपिन पाल ने कहा जल्द सड़क को खोलने का प्रयास करेंगे।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने कहा बरसात कम होने के बाद ही सिदेली के समीप गुडम नैल मोटर मार्ग पर भू धंसाव क्षेत्र में सड़क को सही किया जाएगा।