पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत की बैठक बुधवार को आहुत की गई थी, लेकिन बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त करते हुए बैठक को स्थगित करने की मांग की और आगामी चार अक्टूबर को फिर से बैठक आहुत करने का प्रस्ताव रखा गया।
बुधवार को पोखरी क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुत की गई थी। क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि बैठक में शामिल और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहुंचे थे लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठक में न आने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों ने रोष प्रकट किया। ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक के विकास कार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा करते है लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों का बैठक में न पहुंचना खेदजनक है। उन्होंने कहा कि चार अक्टूबर को फिर से बैठक आहुत की गई है यदि इस दिन में जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचते है तो पंचायत प्रतिनिधियों को आंदोलन करना पड़ेगा। बैठक में शामिल होने के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण सिंह, कनिष्ठ प्रमुख जयपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनूप रोतियाल, उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य, खाद्य निरीक्षक जयकृत बिष्ट, खंड कृषि अधिकारी हरिश टम्टा आदि पहुंचे थे।