देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के बमणबेरा गांव में संचालित हिम ज्योति गौ सदन में रखी गई गायों का मंगलवार को पशुपालन विभाग की ओर से स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर टीकाकरण किया गया।
गौ सदन का निरीक्षण वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी मै्न्दोलिया ने पशु स्वास्थ्य की जांच करते हुए पशुओं को पैष्टिक आहार चारा पत्ती काट कर खिलाने की सलाह दी गई। उन्होंने पशु देखभाल की जानकारी भी दी गई। वर्तमान में इस गौ सदन में 230 से अधिक गौवंशीय पशु आश्रय है। इस मौके पर हिम ज्योति गौ सदन के संस्थापक भानु कुनियाल ने कहा कि गाय का संरक्षण और पालन करना हम सब का कर्तव्य है। गायों को अवारा नहीं छोड़े। उन्होंने आह्वान किया कि कहीं भी गाय आवारा घुम रही है, उस गाय को गौ सदन में लाने का कष्ट करें। निरीक्षण के दौरान पशु धन प्रसार अधिकारी गंगा जुयाल, विनोद कुनियाल, संस्थापक भानु कुनियाल मौजूद थे।