गोपेश्वर (चमोली)। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उपचार करा रहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लाक के लंगासू बेडाणू की 82 वर्षीय राजेश्वरी देवी की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने पर उन्हे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से एअर एंबुलेस से देहरादून रेफर किया गया है।
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के अपर मुख्य चिकित्सा अधीकारी डा. उमा रावत ने बताया कि राजेश्वरी देवी शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया था। उन्हें बार-बार सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जिससे उनका उपचार जिला चिकित्सालय के सर्जन की देखरेख में चल रहा था। लेकिन स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उनके पुत्र राजेश कुमार सती ने अपनी माता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय से देहरादून के लिए एअर लिफ्ट कराया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें