गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसियेशन चमोली को दिवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर हरीश चंद्र सती निर्विरोध निर्वाचित हुए।
गोपेश्वर में आयोजित अधिवेशन में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों में जिलामंत्री भूपेंद्र सिंह नेगी एवं कोषाध्यक्ष दलवीर सिंह गोसाईं को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। तीन पदाधिकारी उद्यान विभाग चमोली में कार्यरत है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वे कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। साथ ही कर्मचारी में और संगठन के हित में कार्य कर संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें