गोपेश्वर (चमोली)। भाकपा माले के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड और पुलिस अधीक्षक चमोली को एक ज्ञापन भेजकर चमोली जिले के गोचर और थराली में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली घटनाओं को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
भाकपा माले के प्रदेश सचिव का कहना है कि बीते कुछ दिनों में चमोली जिले के थराली और गोचर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की घटनाएं हुई जो अत्यंत अफसोसजनक और चिंताजनक हैं थराली के मामले में तो पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार किये जाने के बाद भी उत्पात करने की कोशिश की गयी, जो कि निंदनीय है। गौचर में जिस तरह से मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गयी, वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि थराली में पुरानी घटना, जिसमें पुलिस कार्रवाई कर चुकी है के बहाने, फिर से सांप्रदायिक घृणा और उन्माद फैलाने की कोशिश है। मुमकिन है कि नफरत फैलाने वाले तत्व, अपने क्षुद्र स्वार्थो के लिए हिंसा फैलाने की कोशिश करें। उन्होंने पुलिस से मांग की है हिंसा और घृणा फ़ैला कर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर कठोरता से अंकुश लगाया जाए। किसी भी स्थान पर सांप्रदायिक तत्वों को किसी भी घटना की आड़ लेकर अवांछित और विधि विरोधी कृत्य करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए समुचित वैधानिक उपाय किया जाए।