गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा चमोली की कार्यकारिणी की गुरूवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित की गई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चार नवम्बर को प्रांतीय कार्यकारणी के नेतृत्व में आयोजित सचिवालय घेराव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की गई।
संयुक्त मोर्चा के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पीएस फरस्वाण ने बताया कि गोपेश्वर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि चार नवम्बर के सचिवालय घेराव के लिए प्रत्येक विकास खंडों की कार्यकारणी के सदस्यों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में मोर्चा के सदस्य देहरादून कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि चार नवम्बर को देहरादून में ऐतिहासिक महारैली होगी। इसके लिए सभी जनपदों में बैठक की जा रही है और महारैली को सफल बनाने के लिए रणनीति भी तैयार की जा रही है। सभी जनपदों में मंडल कार्यकारिणी की ओर से प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं और देहरादून तथा उसके आसपास के क्षेत्रों के शिक्षक/कर्मचारियों की महारैली में भागीदारी बढ़ाने के लिए सघन संपर्क और प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
गढ़वाल मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से पुरानी जीपीएफ पेंशन की बहाली नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गढ़वाल मंडल महिला उपाध्यक्ष सुनीता कपरवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद वर्तमान केंद्र सरकार भारी दबाव में आ गई है। दबाव में आकर सरकार एनपीएस के स्थान पर यूपीएस लाई है। शिक्षक/कर्मचारी एनपीएस के साथ यूपीएस का भी विरोध करते हैं। केवल और केवल पुरानी जीपीएफ पेंशन (ओपीएस) की ही मांग करते रहेंगे। जिला महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि जनपद चमोली की ओर से चार नवम्बर के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। सभी विकासखण्ड़ों में बैठकें की जा रही हैं। बैठक में जिला संरक्षक चमोली प्रो. डीएस नेगी, डॉ. बृजमोहन सिंह रावत, जेएस फरस्वाण, मंजू पुरोहित, विजया रावत, धनी आगरी, नरेंद्र सिंह रावत, दिनेश नेगी, अनीता बिष्ट, अलका रावत आदि मौजूद थे।