गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय कर्णप्रयाग बीए पंचम सेमेस्टर भूगोल विषय के 25 सदस्यीय टीम ने तीन दिनों तक कुमाऊं मंडल के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
भूगोल प्रभारी डॉ. आरसी भट्ट ने बताया कि महाविद्यालय कर्णप्रयाग के भूगोल विभाग के छात्र अपने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर कुमाऊं मंडल पहुंचे जहां पर उन्होंने वहां के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर उनकी जानकारी हासिल की है। तीन दिवसीय भ्रमण पर छात्रों ने बागेश्वर, अल्मोड़ा जनपद मे चाय बागान, बैजनाथ मन्दिर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल प्राचीन मन्दिर का अध्ययन किया। भ्रमण दल ने कौसानी में अनाशक्ति आश्रम, सुमित्रा नंदन पंत के बारे में जानकारी ली। उन्होने बताया की छात्राओं ने भ्रमण के आधार पर जो आंकडे संकलित किए है उसके आधार पर वे अपनी रिपोर्ट तैयार करेगें जिसे प्रयोगात्मक परीक्षा के समय परीक्षक के समक्ष मूल्यांकन के लिए प्रस्तुत करेगें।
भौगोलिक भ्रमण के तहत छात्र-छात्राओ ने अपने विषय संबंधित आंकड़ो का संग्रह किया। छात्रों की ओर से धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक पक्षो, जलवायु परिवर्तन पर भी अध्ययन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीएन खाली ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों का भौगोलिक ज्ञान बढता है और क्षेत्र मे जाकर वास्तविक तथ्यो की जानकारी प्राप्त होती है। शैक्षणिक भ्रमण में डॉ. बीसीएस नेगी, डा. नेहा तिवारी पाण्डेय, छात्रा आदिति, मुस्कान सती, महक,निशा, प्रियंका, विवेक नेगी, दीपक सिंह आदि मौजूद थे।