-मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के दिए निर्देश
-14 व 15 दिसम्बर को होगा माता अनसूया मेला
गोपेश्वर (चमोली)। दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर दो दिवसीय सती शिरोमणि माता अनसूया मेले की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय की अध्यक्षता में तहसील चमोली सभागार में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।
सती माता अनुसूया मेला 14 और 15 दिसम्बर को आयोजित होगा। बैठक में लोनिवि को अनुसूया पैदल मार्ग, मन्दिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम मार्ग और खल्ला-मंडल सड़क को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान को मंन्दिर परिसर और पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने, वन विभाग और तहसील प्रशासन को अलाव की व्यवस्था और पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के सभी इंतेजाम करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की तैनात करने, जिला पंचायत और नगर पालिका को साफ-सफाई और पैदल रास्ते में अस्थायी शौचालय, विद्युत और उरेडा विभाग को पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उद्यान विभाग को फूल मालाओं की व्यवस्था और मंदिर गेट की सजावट करने के निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस दौरान मेला समिति के सदस्यों ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव रखे। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट, सचिव सुदर्शन तोपाल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा, सदस्य हरेन्द्र सिंह, तहसीलदार राकेश देवली, बीडीओ वीपी ममगाई, सहायक अभियंता जल संस्थान अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे।