गोपेश्वर (चमोली)। कृषि विभाग चमोली की ओर से गुरूवार को राजकीय इंटर कालेज बैरागना में विश्व मृदा दिवस पर निबंध, प्रश्नोत्तरी और क्वीज प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
विश्व मृदा दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कृष्णा प्रथम, कृष्णा बिष्ट द्वितीय और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्रश्नोत्तरी में हिमांशु फरस्वाण प्रथम, निकिता द्वितीय तथा हेमंती तृतीय रही जबकि सागर कुमार प्रथम, दिव्या द्वितीय और अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कृषि तकनीकी अधिकारी मुकेश कुमार ने रासायनिक उर्वरकों से खेती को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से खेती को भी नुकसान नहीं पहुंचता है तथा इससे से उत्पादित फसल, सब्जी सेहत के लिए भी लाभकारी होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि काश्तकार को अच्छी आमदानी मिल सके। एडीओ दशोली अजेंद्र पाल ने छात्रों को मत्स्य प्रजनन केंद्र का भ्रमण भी करवाया तथा उन्हें मत्स्य पालन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरएस फरस्वाण, मनोज तिवारी, बृजमोहन टम्टा, सुधीर कुमार ढोंढियाल, बवीता, सुखदेव झिक्वाण आदि मौजूद थे।