देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल तहसील का जीओ जारी हुए छह वर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक देवाल में तहसील का संचालन शुरू नहीं होने से क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधि ने गहरी नाराजगी जताई है। व्यापार संघ देवाल की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती करते हुए तहसील संचालन की मांग की है।
व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2017 में देवाल तहसील का जीओ जारी हुआ। देवाल में तहसील दिवस भी होता है, लेकिन अभी तक तहसील का संचालन नहीं हो रहा है। तहसील के सभी कार्य थराली तहसील से चल रहा है। देवाल की जनता को तहसील से संबंधित कार्यों के लिए थराली जाना पडता है। कुछ साल पहले देवाल तहसील में नायव तहसीलदार की नियुक्ति की गई थी लेकिन कुछ समय बाद ही उनका स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया। तब से कोई अधिकारी नहीं आया है। नाम का देवाल तहसील लेकिन संचालन थराली से हो रहा है। उन्होंने पीएम और सीएम से मांग की है कि यथाशीघ्र ही देवाल तहसील संचालित किये जाने की मांग की है।