-हेल्थ मेले में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ की ओर से किया गया। जिसमें 157 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, सात लोगों की आयुष्मान आईडी कार्ड बनाए गया।
सीएचसी ज्योतिर्मठ परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग 18, अस्थि रोग 17, ईएनटी 20, स्त्री रोग 16, बाल रोग चार, फीजिशियन 69, दन्त रोग विशेषज्ञ सात एवं 50 लोगों की रक्त जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौतम भारद्वाज ने बताया कि हेल्थ मेले में कुल 157 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सक दल में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर एवं जिला अस्पताल गोपेश्वर के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं कार्मिक शामिल थे। स्वास्थ्य मेले में ज्योतिर्मठ विकासखंड के अति दुर्गम गांव तपोवन, सुराहीथोटा, परसारी, पांडुकेश्वर, सुभाई, करछों, बड़ागांव आदि गांवों के लोग पहुंचे थे।