पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में गौ सदन बनाया गया है। जिसके संचालन को लेकर शुक्रवार को एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल की अध्यक्षता में सभासदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई।
नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने कहा गौ सदन बनकर तैयार है इसके संचालक की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि नगरवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सहयोग करें। किसी की भी कोई समस्या है तो आपसी सहयोग से समाधान करने का प्रयास करेंगे।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ने कहा नगर पंचायत में सभी के सहयोग से गौ सदन में व्यवस्थाओं के लिए बात की गई है जिससे व्यवस्था सही और स्थाई व्यवस्था बन सकें। इस अवसर पर सभासद प्रशान्त पन्त, कुसुम कंडारी, सुमित्रा देवी, रामेश्वरी देवी, श्रवण सती, जितेन्द्र सती आदि मौजूद थे।