posted on : July 25, 2025 7:20 pm

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शुक्रवार को नंदादेवी राजजात यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यात्रा मार्ग के पडावों पर किए जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए एक विस्तृत एसओपी तैयार करने के निर्देश विभागों को दिए।

डीएम तिवारी की अध्यक्षता में आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग और पड़ावों पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करें। इसमें प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी और समय-सीमा स्पष्ट रूप से निर्धारित की जाए। कहा कि नंदा देवी राजजात उत्तराखंड की एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा है। इसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर हर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग की स्थिति, पड़ावों की व्यवस्था,  शौचालय निर्माण, पानी की आपूर्ति, भंडारे की व्यवस्था, होम स्टे की उपलब्धता, मोबाइल नेटवर्क की स्थिति, सोलर लाइट की सुविधा, कचरा प्रबंधन, पार्किंग स्थल, पुलिस तैनाती, ट्रैफिक कंट्रोल, सीसीटीवी निगरानी और हेलीपैड से कनेक्टिंग रोड की स्थिति समेत सभी पहलुओं की चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि हर पड़ाव पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।  किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाए। यात्रा मार्ग की मरम्मत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पार्किंग स्थल,स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।  कहा कि यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!