गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड सरकार की ओर से होमगार्ड के जवानों को दिवाली के तोहफे के रूप में एरियर की प्रथम किस्त का भुगतान किये जाने पर चमोली होमगार्ड के जवानों ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है।
होमगार्ड के प्लाटून सारजेंट पुष्कर सिंह चैहान का कहना है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के संक्रमण काल में होमगार्ड के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए दिवाली के त्यौहार पर उन्हें एरियर की प्रथम किस्त का भुगतान कर उनकी दिवाली को और भी अधिक खुबसूरत बना दिया है। इसके लिए सभी होमगार्ड के जवान प्रदेश सरकार के आभारी है। साथ ही सभी जवान और भी अधिक उत्साह के साथ अपने कार्य के प्रति सजग बने हुए है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान हर समय सरकार की हर प्रकार के उतरदायित्व के निर्वहन के लिए हर समय तत्पर है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें