गोपेश्वर (चमोली)। देवाल-वाण मोटर पर हो रहे डामरीकरण पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। ग्रामीणों ने डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण बिष्ट ने देवाल-वाण सड़क पर किए जा रहे डामरीकरण में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि कुलिंग से वाण गांव के बीच ठेकेदार की ओर से किए जा रहा डामरीकरण मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके कुछ ही समय में सड़क उखड़ने की संभावना बनी है। कहा कि उन्होंने इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता से डामरीकरण की गुणवत्ता जांच की मांग की है। जांच होने तक कार्य को रोकने की भी मांग की है।
अधिशासी अभियंता रमेश चंद्रा ने कहा कि देवाल-वाण सड़क पर चल रहे डामरीकरण कार्य की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक डामरीकरण कार्य को अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।
