posted on : November 14, 2025 7:25 pm

डीएम गौरव कुमार ने ली मार्चपास्ट की सलामी

गोपेश्वर (चमोल)। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को गौचर मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने मार्च पास्ट की सलामी ली। गौचर मेले के कार्यक्रमों की शुरुआत रावल देवता की पूजा अर्चना से की गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी गौरव कुमार ने झंडारोहण के बाद खेल मैदान में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली। यह पहला मौका है जब किसी जिलाधिकारी ने गौचर मेले में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली होगी। इससे पहले मेलाधिकारी/एसडीएम ही मार्च पास्ट की सलामी लेते थे। इसके पश्चात बालक बालिकाओं की प्रतियोगात्मक दौड़ व शिशु प्रदर्शनी आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात पुलिस व जिला प्रशासन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा व्यवस्थाओं में जुटा रहा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हवाई पट्टी से लेकर मेला मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसके पश्चात शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस तरह से मेले का पहला दिन व्यस्तताओं से भरा रहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार भी मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!