गोपेश्वर (चमोली)। गौचर मेले के शुरूआती दिन मेले में आयोजित मार्च पास्ट में द ब्रिटिश प्री स्कूल, द संस्कार स्कूल ,सेक्रेट हार्ट ने अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह खेलकूद में भी बच्चों ने दमखम दिखाया। मेला मैदान में आयोजित मार्च पास्ट तीन वर्गों में आयोजित किया गया था। प्राथमिक वर्ग में द ब्रिटिश स्कूल गौचर ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर गौचर ने द्वितीय तथा आदर्श विद्यालय गौचर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग
संस्कार द स्कूल गौचर ने प्रथम, शिवालिक पब्लिक स्कूल गौचर ने द्वितीय, यूं सेण्ट पाल पब्लिक स्कूल गौचर ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर ने प्रथम, बाइका तथा राइका गौचर ने द्वितीय, भक्तराम विद्या मंदिर गौचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राथमिक बालक वर्ग की दौड़ में संस्कार द स्कूल गौचर के कार्ति नेगी ने प्रथम, केवी गौचर के नितेश कुमार ने द्वितीय तथा संस्कार द स्कूल गौचर के शिवम अनिवासी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में प्रावि गौचर की नमिता ने प्रथम, संस्कार द स्कूल गौचर की तमन्ना ने द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर गौचर की अमृता ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग में सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर के समक्ष ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर गौचर के तनिष्क राज ने द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका जूनियर वर्ग में सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर की तनिषा ने प्रथम, विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर की आकृति ने द्वितीय तथा जीजीआईसी गौचर की शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के
सीनियर बालक वर्ग में जीआईसी गौचर के आयुष ने प्रथम, सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर के आयुष कंडारी ने द्वितीय तथा इसी विद्यालय के शनि कंडारी ने तृतीय स्थान बनाया। बालिका वर्ग में जीआईसी गौचर की सृष्टि ने प्रथम, विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर की योगिता ने द्वितीय तथा सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर की दीपिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
