बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम में रविवार को कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरु हो गयी है। धाम में पूजा-अर्चना के बाद गणेश मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये हैं। जिसके बाद सोमवार से क्रमशः मंदिर परिसर में स्थित मंदिरों के कपाट बंद होने के बाद 19 नवम्बर को धाम के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिये जाएंगे।
बदरीनाथ धाम में रविवार को पंच पूजाओं के बाद मंदिर के कपाट बंद होने की प्र्रक्रियाएं शुरु की गई। प्रक्रियाओं के तहत रविवार को पहले दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद सांयकाल में गणेश मंदिर के बंद किये गये। अब 16 नवम्बर को आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे। 17 नवम्बर शुक्रवार को धाम में खडग, पुस्तक पूजन के बाद वेद ऋचाओं का पाठ बंद किया जाएगा। 18 नवम्बर को महालक्ष्मी पूजन कर लक्ष्मी मंदिर के कपाट बंद किये जाएंगे। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 नवम्वर को विधि विधान से 03 बजकर 35 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिये जाएंगे।