थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली नगर पंचायत क्षेत्र के सिमलसैंण के स्थानीय लोगो ने सोमवार को उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन देकर ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवाल तिराहे से सुनला पेट्रोल पंप तक भूस्खलन जोन में सुरक्षा दीवार लगवाने और नालियों के निर्माण कराने की मांग की है।
ग्रामीण हेमंत चंदोला, विशंभर दत्त चंदोला का कहना है कि राजमार्ग पर सुरक्षा दीवारें न होने से उनकी कृषि योग्य भूमि को नुकसान हो रहा है। सड़क चैड़ीकरण के बाद सुरक्षा दीवारे न बनने से कृषि भूमि भूस्खलन की जद में आ गयी है। उनका कहना है कि बीआरओ के अधिकारियों को भी कई बार सड़क किनारे सुरक्षा दीवार लगवाने के लिए लिखित और मौखिक रूप से कहा गया था, लेकिन बीआरओ के अधिकारियों की ओर से इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहंीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी काश्तकरी की भूमि को ही नुकसान पहुंच रहा है यदि शीघ्र ही यहां पर सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया जाता है तो निकट भविष्य में गांव को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
इधर उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर बीआरओ को राष्ट्रीय राजमार्ग पर संभावित भूस्खलन जोन में सुरक्षा दीवारें बनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।