पोखरी (चमोली)। रामनगर से पोखरी राशन लेकर आ रहा ट्रक रूद्रप्रयाग मार्ग पर विनायकधार में राशन उतारने के लिए ट्रक को खड़ा कर रहा था कि अचानक सड़क का पुस्ता ढहने के कारण ट्रक नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा जिससे चालक गंभीर रूप से घालय हो गया जिसे उपचार के लिए सीएचसी पोखरी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया।
रविवार की सायं को राशन का एक ट्रक संख्या यूके 19सीए 0476 पोखरी पहुंचा था जो रूद्रप्रयाग जाने वाले मार्ग पर विनायकधार में स्थानीय दुकानदारों की राशन उतारने के लिए ट्रक को खड़ा कर रहा था लेकिन अचानक सड़क का पुस्ता ढह गया और ट्रक उसी के साथ नीचे पलट गया। जिससे मवानीगंज रामनगर निवासी चालक महेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पोखरी मनोहर भंडारी मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और चालक को उपचार के लिए सीएचसी पोखरी लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर श्रीनगर को रेफर कर दिया गया लेकिन चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। सीएचसी पोखरी के डा. अंकित बगवाड़ी ने कहा घायल ट्रक चालक को गंभीर चोट आयी थी जिसे देखते हुए उसे यहां से हायर सेंटर रेफर किया गया था। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि ट्रक रामनगर से राशन लेकर पोखरी आया था और चालक ट्रक को विनायकधार में रुद्रप्रयाग रोड पर राशन उतारने के लिये सड़क किनारे खड़ा कर रहा था कि अचानक सड़क का पुस्ता टूटने से ट्रक 50मीटर नीचे स्थानीय निवासी प्रबल सिंह की मकान की छत पर जा गिरा।