कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाॅक प्रमुख पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर गुरूवार को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद सिंह, सीमा देवी, अंजना भंडारी, उत्तम तोपाल आदि का आरोप है कि प्रमुख की ओर से एक ही योजना पर अलग-अलग मदो से खर्च किया जा रहा है। ऐसी कई योजनाऐं है जिसमें इस प्रकार की धांधली की गई है जो सरकारी धन के दुरूपयोग के साथ ही धन का गबन भी है। उनका यह भी आरोप है कि प्रमुख की ओर से अपने वार्ड में जो कार्य करवाया जा रहा है उसमें स्वयं को भी मजदूर दिखाते हुए मजदूरी ली जा रही है। उनका कहना है कि अभी तक शिक्षा समिति, नियोजन समिति व स्वास्थ्य समितियों की बैठकें नाममात्र की हुई है वहीं 13वें वित्त का पैसा भी अपने चेहते लोगों में बंदरबांट की जा रही है जिससे विकास कार्य ठप हो रहे है। उन्होंने कहा कि इसी संबंध में गुरूवार को एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। जिसमें सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच कर सरकारी धन का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।