थराली (चमोली)। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को थराली तहसील में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। यहां यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर 14 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई।
थराली में आयोजित धरने के दौरान सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की नव उदारवादी नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जहां देश की जीडीपी निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है, वहीं महंगाई दिनों दिन बढ रही है। ऐसे में ट्रेड यूनियनों की ओर से केंद्र सरकार से सार्वजनिक वितरण प्रणाली लागू करने, वस्तु बाजार में सट्टेबाजी व्यापार पर प्रतिबंध लगाने, केंद्र व राज्य सरकारों में कर्मचारियों की भर्तियों पर लगी रोक हटाने, समाप्त पदों को पुनर्जिवित करने, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं के निजीकरण के प्रस्तावों को वापस लेने सहित 14 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं। लेकिन सरकार की ओर से मांगों की अनदेखी की जा रही है। जिसका आम लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि यदि सरकार द्वारा मांगों पर गम्भीरता से विचार नहीं किया जाता तो यूनियन आंदोलन तेज करने के लिये बाध्य होगी। इस मौके पर खिलाफ सिंह, राशनी पांडे, दीपा देवराड़ी, कमला देवी, पार्वती जोशी, दीक्षा जोशी, जगमोहन सिंह रावत, भूपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।