गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले विकासखंड दशोली दुरस्थ ग्राम पंचायत स्यूंण को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई की सड़क बीते 31 जुलाई को भारी वर्षा के कारण दो सौ मीटर से अधिक सड़क और लुदाउं गदेरे पर बना लकड़ी का पुल बह गया था। जो वर्तमान तक जस की तस स्थिति में होने के चलते ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक आने और बच्चों को स्कूल जाने के लिए इस गदेरे को पार करना पड़ रहा है। जिससे किसी अनहोनी घटना के घटित होने की संभावना बनी हुई है।

ग्राम प्रधान स्यूंण मनोरमा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप नेगी, धीरज राणा, अरविंद रावत, पूर्व प्रधान जगदीश रावत, आनंद राणा का कहना है कि बीते 31 जुलाई को हुई भारी वर्षा से ग्रामीणों की काश्तकारी की भूमि के साथ ही गोशालाओं को भी नुकसान पहुंचा था वहीं दो सौ मीटर सड़क और गदेरे पर बना लकड़ी का पुल बह गया था। लेकिन विभाग की ओर से सड़क ठीक करने व पुल बनाने के लिए कोई कार्रववाई नहीं की गई है जबकि इस संबंध में जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सुबह अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए गदेरे को पार करवाने के लिए आते और शाम को फिर उन्हें लेने पहुंच रहे है। बच्चे सड़के के क्षतिग्रस्त होने के कारण सात किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि बरसात के इस मौसम में अचानक कभी भी गदेरे का पानी बढ़ रहा है ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है लेकिन प्रशासन इस ओर से लापरवाह बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।

 

लुदांउ गदेरे पर मशीने लगायी गई है। ग्रामीणों की सुरक्षित आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

शिवम गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!