गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कोरोना से बचाव के लिए बच्चों को वैक्सीनेशन एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट वितरण में तेजी लाने, स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग करने और कोविड सेंटरों को सक्रिय रूप से संसाधन युक्त तैयार रखने के निर्देश दिए।

डीएम ने कोविड संक्रमण से किशोर एवं बच्चों को बचाने के लिए माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट वितरण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए ब्लाक स्तर पर आशा और एएनएम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को किट तैयार करने के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। ताकि माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट तैयार करने और इसके वितरण में कम से कम समय लगे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को दवा किट वितरण कार्यो की रेग्यूलर माॅनिटरिंग करने को कहा गया।

कोविड वैक्सीनेशन कार्यो पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर या अन्य जो भी लोग छूट गए है उनका जल्द से जल्द वैक्सीनेट करें। जिन ब्लाकों में वैक्सीनेशन की दर सबसे कम है उन ब्लाकों में विशेष शिविर लगाए जाए। आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीनेट करना सुनिश्चित करें। जिन लोगों को कोविड की दूसरी डोज दी जानी है उनको समय पर जानकारी देते हुए दूसरी डोज लगाई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को सैंपल लेने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको हर हाल में पूरा करें। साथ ही जिला अस्पताल में 24 घंटे कोविड की जांच के लिए व्यवस्था रखी जाए। जनपद के प्रवेश सीमा एवं स्कूलों में भी कोविड की जांच करें। कोविड के दृष्टिगत अस्पतालों में आॅक्सीजन स्टाॅक एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सिमली में आॅक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करने एवं डीएच व सीडीएच में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बडा आॅक्सीजन टैंकर लगाने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, सीएमओ डा.केके अग्रवाल, सीएमएस डा. जीएस राणा, एसीएमओ डा. उमा रावत, डा. एमएस खाती आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!